न्यूयॉर्क: अमेरिकी फास्ट-फूड चेन मैक डोनाल्ड ने घोषणा की है कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने पर उसने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीव ईस्टब्रुक को निकाल दिया गया है.
कंपनी ने कहा कि सीईओ का कंपनी की एक अज्ञात कर्मी के साथ प्रेम संबंध था. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कंपनी ने रविवार को कहा कि चूंकि कंपनी ने वरिष्ठ प्रबंधन को अन्य कर्मियों से रिश्ता रखने पर प्रतिबंध लगा रखा है, चाहे वे उनके निर्देशन में काम कर रहे हों या नहीं, तो स्टीव ईस्टब्रुक ने गलत निर्णय लिया.
मार्केटवाच के अनुसार ईस्टरब्रुक ने एक मेमो में अपने रिश्ते की बात स्वीकारते हुए कर्मियों को एक ई-मेल भेजा और कहा कि उनसे गलती हुई.
उन्होंने पत्र में लिखा, "कंपनी की नीतियों को देखते हुए मैं स्वीकार करता हूं कि अब मेरा आगे बढ़ने का समय आ गया है."