दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कर्मी से रिश्ता रखने पर मैकडोनाल्ड के सीईओ की कंपनी से छुट्टी - McDonald's CEO

मैक डोनाल्ड ने घोषणा की है कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने पर उसने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीव ईस्टब्रुक को निकाल दिया गया है.

कर्मी से रिश्ता रखने पर मैकडोनाल्ड के सीईओ की कंपनी से छुट्टी

By

Published : Nov 4, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:38 PM IST

न्यूयॉर्क: अमेरिकी फास्ट-फूड चेन मैक डोनाल्ड ने घोषणा की है कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने पर उसने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीव ईस्टब्रुक को निकाल दिया गया है.

कंपनी ने कहा कि सीईओ का कंपनी की एक अज्ञात कर्मी के साथ प्रेम संबंध था. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कंपनी ने रविवार को कहा कि चूंकि कंपनी ने वरिष्ठ प्रबंधन को अन्य कर्मियों से रिश्ता रखने पर प्रतिबंध लगा रखा है, चाहे वे उनके निर्देशन में काम कर रहे हों या नहीं, तो स्टीव ईस्टब्रुक ने गलत निर्णय लिया.

मार्केटवाच के अनुसार ईस्टरब्रुक ने एक मेमो में अपने रिश्ते की बात स्वीकारते हुए कर्मियों को एक ई-मेल भेजा और कहा कि उनसे गलती हुई.

उन्होंने पत्र में लिखा, "कंपनी की नीतियों को देखते हुए मैं स्वीकार करता हूं कि अब मेरा आगे बढ़ने का समय आ गया है."

ये भी पढ़ें-लगातार 7वें दिन चढ़ा बाजार, उच्चत्तम स्तर छूकर रिकॉर्ड ऊंचाई 40,300 पर सेंसेक्स बंद

मैक डोनाल्ड ने कहा कि स्थिति का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद उसने पिछले सप्ताह ईस्टरब्रुक को निकालने पर मुहर लगा दी.

ईस्टरब्रुक (52) को निकाले जाने के बाद कंपनी के अमेरिका प्रमुख क्रिस कैंपजिंस्की को कंपनी का नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है.

नए सीईओ ने ईस्टरब्रुक के बारे में कहा, "स्टीव मुझे मैक डोनाल्ड में लाए थे और वे एक धैर्यवान और सहायक संरक्षक थे."

Last Updated : Nov 4, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details