सैन फ्रांसिस्को: सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 'स्काइप ग्रुप कॉल' पर सदस्यों की अधिकतम संख्या को 25 से बढ़ाकर 50 करने की योजना बना रही है. 'एनगेजेट' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट के साथ स्काइप बड़े ग्रुप्स में ऑडियो और वीडियो बटन इनेबल कर देगा. जिससे यूजर्स अपनी सुविधानुसार अपने माइक्रोफोन्स आसानी से म्यूट कर सकेंगे या अपने वेबकैम ऑन या ऑफ कर सकेंगे.
'स्काइप वर्जन 8.41.76.55' में कॉल रिंगिंग फीचर को पूरी तरह वैकल्पिक रखते हुए यूजर्स को इनकमिंग कॉल के बारे में ग्रुप पर सिर्फ नोटीफिकेशन भेजने पर ही पता चल जाएगा. ये फीचर्स सभी प्लेटफॉर्म्स पर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं और जल्द ही इन्हें व्यापक रूप से लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-फोर्ड फिगो के नये संस्करण, कीमतों में 73,700 रुपये तक कटौती
कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा, "जब आप ग्रुप्स में कॉल करेंगे, तो सभी सदस्यों को रिंग जाने की बजाय उनके पास इसका नोटिफिकेशन जाएगा जिससे उस समय ग्रुप कॉल से जुड़ने में असमर्थ लोगों को व्यवधान ना हो."
स्काइप ग्रुप में सदस्यों की अधिकतम संख्या 50 हुई - स्काइप ग्रुप कॉल
स्काइप बड़े ग्रुप्स में ऑडियो और वीडियो बटन इनेबल कर देगा. जिससे यूजर्स अपनी सुविधानुसार अपने माइक्रोफोन्स आसानी से म्यूट कर सकेंगे.
स्काइप ग्रुप में सदस्यों की अधिकतम संख्या 50 हुई
(आईएएनएस)