पांच साल में भारत में कर्मचारियों की संख्या को दोगुना कर 4,000 करेगी मास्टरकार्ड
मास्टरकार्ड के दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाजार विकास राजीव कुमार ने कहा, "2013 में भारत में हमारे कर्मचारियों की संख्या 29 थी. आज यह 2,000 हो गई है. मुझे भरोसा है कि हम और आगे बढ़ेंगे."
हैदराबाद: वैश्विक कार्ड भुगतान कंपनी मास्टरकार्ड ने कहा है कि अगले पांच साल में वह भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना कर 2,000 से 4,000 करेगी. कंपनी अगले पांच साल में भारत में एक अरब डॉलर या करीब 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा कर चुकी है.
मास्टरकार्ड के दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाजार विकास राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "2013 में भारत में हमारे कर्मचारियों की संख्या 29 थी. आज यह 2,000 हो गई है. सभी उच्च तकनीकी दक्षता के कर्मचारी हैं. मास्टरकार्ड के वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों का यह 14 प्रतिशत बैठता है. मुझे भरोसा है कि हम और आगे बढ़ेंगे."
ये भी पढे़ं-रिजर्व बेंक ने बेहतर, सुरक्षित भुगतान प्रणाली के लिए 'विजन 2021' जारी किया
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अगले पांच साल हमारे कर्मचारियों की संख्या दोगुना हो जाएगी. हमने जो पिछला एक अरब डॉलर का निवेश किया उसमें 2,000 कर्मचारी जोड़े. हम नया एक अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं. इससे हम आसानी से 2,000 और कर्मचारी जोड़ सकेंगे.
भारत के डिजिटल भुगतान बाजार पर बड़ा दाव लगाते हुए मास्टरकार्ड ने हाल में यहां एक अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है. पिछले पांच साल के दौरान कंपनी भारत में एक अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है.