मास्टरकार्ड ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये मुहिम की शुरुआत की - Mastercard
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसके ब्रांड एंबेस्डर महेंद्र सिंह धोनी भी इस मुहिम 'टीम कैशलेस इंडिया' से जुड़े हुए हैं. इसमें उपभोक्ताओं से ऐसे व्यापारियों का नाम सुझाने को कहा गया है जो अभी डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं.
नई दिल्ली: भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये अधिक व्यापारियों व उपभोक्ताओं को जोड़ने की एक मुहिम की बुधवार को शुरुआत की.
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसके ब्रांड एंबेस्डर महेंद्र सिंह धोनी भी इस मुहिम 'टीम कैशलेस इंडिया' से जुड़े हुए हैं. इसमें उपभोक्ताओं से ऐसे व्यापारियों का नाम सुझाने को कहा गया है जो अभी डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें-आईएमएफ का 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान
मास्टरकार्ड ऐसे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने की संरचना मुहैया कराने के लिये कैट (अखिल भारतीय व्यापारियों का परिसंघ) तथा बैंकों एवं अन्य वित्त संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगी.
इस मुहिम के तहत 9016861000 पर मिसकॉल करके या ऑनलाइन माध्यम से व्यापारियों को नामांकित किया जा सकता है. धोनी मुहिम को गति देने के लिये व्यापारियों से बात करके उन्हें प्रोत्साहित करेंगे.