दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दस सालों में मारुति ने 10 लाख कार गुजरात बंदरगाह से किया निर्यात - आल्टो के 10, सेलेरियो, बलेनो, इग्निस, डिजायर,मारुति,निर्यात

मारुति का गुजरात के मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात का आंकड़ा 10 लाख इकाइयों को पार कर गया है, कंपनी ने करीब एक दशक पहले यहां से निर्यात शुरू किया था.

मारुति का मुंदड़ा बंदरगाह से गाड़ियों का निर्यात 10 लाख के पार

By

Published : Sep 19, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:39 AM IST

नई दिल्ली:देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का गुजरात के मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात का आंकड़ा 10 लाख इकाइयों को पार कर गया है.

कंपनी ने करीब एक दशक पहले यहां से निर्यात शुरू किया था.

मारुति दुनिया के 125 देशों को अपने वाहनों का निर्यात कर रही है. कंपनी का कुल निर्यात का आंकड़ा 18 लाख इकाइयों को पार कर चुका है. कंपनी मुंदड़ा बंदरगाह से लातिनी अमेरिका और यूरोप को निर्यात करती है.

ये भी पढ़ें-भारतीय बाजारों में भारी गिरावट, येस बैंक 16 प्रतिशत टूटा

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने बयान में कहा कि मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात शुरू करने के करीब एक दशक में हमने 10 लाख इकाइयों का आंकड़ा हासिल कर लिया है.

मुंदड़ा कंपनी का दूसरा कार टर्मिनल बंदरगाह है. यहां से निर्यात 2009 में शुरू हुआ था. मारुति अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 14 मॉडलों का निर्यात करती है. इन आल्टो के 10, सेलेरियो, बलेनो, इग्निस और डिजायर शामिल हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:39 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

News

ABOUT THE AUTHOR

...view details