दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति ने वाहन ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया - मारुति सुजुकी

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं.

मारुति ने वाहन ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया
मारुति ने वाहन ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया

By

Published : Jun 9, 2020, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने वाहन ऋणों के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया है.

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं.

बयान के मुताबिक कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर लोगों को आसानी से धन उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है.

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि महिंद्रा फाइनेंस पूरे भारत में व्यापक पहुंच वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और उसे अर्ध-ग्रामीण, ग्रामीण और बिना आय प्रमाण वाले ग्राहकों सहित सभी तरह के ग्राहकों को कर्ज देने में महारत हासिल है.

ये भी पढ़ें:अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि मारुति की खुदरा बिक्री का एक तिहाई से अधिक हिस्सा ग्रामीण भारत से आता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details