दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आर्थिक सुस्ती: जनवरी से महंगी हो जाएगी मारुती सुजुकी की गाड़ियां - जनवरी से महंगी हो जाएगी मारुती सुजुकी की गाड़ियां

मारुति सुजुकी इंडिया ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कंपनी ने कहा कि जनवरी 2020 से विभिन्न मॉडलों के दाम में बढ़ोतरी की जाएगी. यह कीमत विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी.

आर्थिक सुस्ती: जनवरी से महंगी हो जाएगी मारुती सुजुकी की गाड़ियां
आर्थिक सुस्ती: जनवरी से महंगी हो जाएगी मारुती सुजुकी की गाड़ियां

By

Published : Dec 3, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:46 PM IST

नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत से निपटने के लिये जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी.

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि विभिन्न कच्चे माल यानी कल-पुर्जों की लागत बढ़ने के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें-ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी

कंपनी के अनुसार, "इसीलिए यह जरूरी है कि कंपनी अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डाले. इसके लिये विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाये जाएंगे."

मारुति सुजुकी के अनुसार विभिन्न मॉडलों के लिये कीमत वृद्धि अलग-अलग होगी. फिलहाल कंपनी शुरूआती स्तर के अल्टो से लेकरी महंगी एक्सएल6 बेचती है. जहां अल्टो की कीमत 2.89 लाख रुपये है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details