दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में भी 7.88 प्रतिशत बढ़ा - 949 units

कंपनी ने बताया कि नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी का उत्पादन सर्वाधिक 40.87 प्रतिशत बढ़कर 62,448 इकाइयों पर पहुंच गया.

मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में भी 7.88 प्रतिशत बढ़ा
मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में भी 7.88 प्रतिशत बढ़ा

By

Published : Jan 8, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन दिसंबर में लगातार दूसरे महीने बढ़ा. इस दौरान उत्पादन 7.88 प्रतिशत बढ़कर 1,15,949 इकाइयों पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

वाहन मांग में नरमी से इससे पहले कंपनी का उत्पादन लगातार नौ महीने गिरा था. कंपनी ने बताया कि नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी का उत्पादन सर्वाधिक 40.87 प्रतिशत बढ़कर 62,448 इकाइयों पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर, एनएचएआई का विशेष अभियान शूरू

ऑल्टो, एस-प्रेसो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी का उत्पादन इस दौरान 9.54 प्रतिशत गिरकर 25,613 इकाइयों पर आ गया. कंपनी ने कहा कि जिप्सी, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस समेत यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 20.62 प्रतिशत बढ़कर 19,825 इकाइयों पर पहुंच गया.

हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी दिसंबर 2018 के 545 इकाइयों से बढ़कर दिसंबर 2019 में 987 इकाइयों पर पहुंच गया. इस दौरान मध्यम आकार के सेडान सियाज का उत्पादन 1,516 इकाइयों से गिरकर 894 इकाइयों पर और ईको तथा ओम्नी का उत्पादन 62.16 प्रतिशत गिरकर 6,182 इकाइयों पर आ गया.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर 2019 में उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़कर 1,41,834 इकाइयों पर पहुंच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details