नई दिल्ली:मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि उसने दो साल से भी कम समय में 400वां एरिना शोरूम खोला है.
वर्तमान में, कार निर्माता के पास एरिना, नेक्सा और वाणिज्यिक सहित तीन अलग-अलग खुदरा चैनल हैं.
ये भी पढ़ें:टाटा केमिकल्स के खाद्य कारोबार का होगा टाटा ग्लोबल बेवरेजेज में विलय
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "दो साल से भी कम समय में, हमने 400वां एरिना शोरूम खोला है. यह परिवर्तन निरंतर शोध, ग्राहकों की राय और भविष्य की प्रवृत्तियों पर आधारित है."
श्रीवास्तव ने कहा, "यह प्रयास लगातार विकसित हो रहे ग्राहकों के साथ तालमेल करने और वैश्विक बेंचमार्क के अनुरूप अनुभव प्रदान करने का है."
कंपनी के कुल बिक्री नेटवर्क ने देश के 1,860 शहरों और शहरों को कवर करते हुए 2,940 शोरूम को पार कर लिया है.