मारुति की मिनी एसयूवी 'एस-प्रेसो' पेश, कीमत 3.69 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि अयुकावा ने संवाददाताओं को बताया, "आज, कॉम्पैक्ट कार भारतीय कार ग्राहकों की स्वाभाविक पसंद है. आज परिवर्तन लाने वाले युग का जमाना है. हमने महसूस किया है कि शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट श्रेणी को नए डिजाइन की जरूरत है."
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी इंडिया ने सोमवार को बाजार में छोटी एसयूवी 'एस-प्रेसो' पेश की. इसकी शोरूम पर कीमत 3.69 लाख से 4.91 लाख रुपये के बीच है.
यह कार कंपनी के पांचवें पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसमें एक लीटर बीएस -6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें-देश में आर्थिक मंदी जैसे हालात नहीं: गुरुमूर्ति
एस-प्रेसो मैनुअल और आटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) ट्रांसमिशन विकल्प दोनों में आती है.
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि अयुकावा ने संवाददाताओं को बताया, "आज, कॉम्पैक्ट कार भारतीय कार ग्राहकों की स्वाभाविक पसंद है. आज परिवर्तन लाने वाले युग का जमाना है. हमने महसूस किया है कि शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट श्रेणी को नए डिजाइन की जरूरत है."
उन्होंने कहा कि कंपनी के इंजीनियरों और डिजाइनरों ने ऐसी नई मिनी एसयूवी विकसित की है जो बाहर से जोरदार दिखती है और इसकी आंतरिक सज्जा अधिक चमक-दमक वाली है. अयुकावा ने कहा, "एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट श्रेणी में किसी भी वाहन पर इस तरह का प्रयोग नहीं किया गया है. यह आज की युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं और जरूरतों से मेल खाती है."
एस-प्रेसो की बिक्री कंपनी के एरीना खुदरा नेटवर्क के जरिए की जाएगी. अयुकावा ने कहा कि कंपनी का मानना है कि बाजार में चल रही आर्थिक सुस्ती थोड़े समय के लिए है.
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि उतार-चढ़ाव का मौजूदा दौर एक अल्पकालिक चुनौती है. भारत में दीर्घकालिक वृद्धि को लेकर हमारा विश्वास बरकरार है."
एस-प्रेसो डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), लिमिटर्स, रियर पार्किंग एस्सेट प्रणाली, तेज गति होने पर अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स से लैस है.
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) सी. वी. रमन ने कहा कि एस-प्रेसो के विकास पर 640 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज