मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार - Maruti Suzuki Dzire takes top slot in April-Nov
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह के दौरान उसकी कम्पेक्ट सेडान डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. अप्रैल से नवबंर की अवधि में इस मॉडल की 1.2 लाख कारें बिकीं.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह के दौरान उसकी कम्पेक्ट सेडान डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.
अप्रैल से नवबंर की अवधि में इस मॉडल की 1.2 लाख कारें बिकीं. कंपनी ने कहा है कि कम्पेक्ट सेडान कारों के बाजार में इस मॉडल का 60 प्रतिशत बाजार हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-इस क्रिसमस पर अपने बच्चे को दें ये पांच वित्तीय उपहार
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है, "पिछले कई साल से डिजायर ने कम्पेक्ट सेडान कारों की श्रेणी में विशिष्ट स्थान बनाया है. मारुति के इस मॉडल को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुये तैयार किया गया है. यही वजह है कि इसे खरीदारों की व्यापक स्वीकार्यता मिली है."
मारुति सुजुकी डिजायर का तीसरा संस्करण मई 2017 में बाजार में उतारा गया था.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज