नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने प्रदर्शन हैचबैक बलेनो आरएस की कीमत में 1 लाख रुपये की कमी की है.
इस हफ्ते की शुरुआत में, कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 5,000 रुपये (एक्स-शोरूम कीमतों पर) की कमी की थी. इनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के -10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस के सभी वेरिएंट शामिल हैं.
इन मॉडलों की कीमत 2.93 लाख रुपये से लेकर 11.49 लाख रुपये तक है.