दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति सुजुकी ने किया बलेनो आरएस की कीमतों 1 लाख रुपये की कटौती

इस हफ्ते की शुरुआत में, कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 5,000 रुपये (एक्स-शोरूम कीमतों पर) की कमी की थी.

मारुति सुजुकी ने किया बलेनो आरएस की कीमतों 1 लाख रुपये की कटौती

By

Published : Sep 27, 2019, 4:06 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:34 AM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने प्रदर्शन हैचबैक बलेनो आरएस की कीमत में 1 लाख रुपये की कमी की है.

इस हफ्ते की शुरुआत में, कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 5,000 रुपये (एक्स-शोरूम कीमतों पर) की कमी की थी. इनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के -10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस के सभी वेरिएंट शामिल हैं.

इन मॉडलों की कीमत 2.93 लाख रुपये से लेकर 11.49 लाख रुपये तक है.

एक नियामक फाइलिंग में, एमएसआई ने कहा कि उपरोक्त कमी के साथ, इसने बलेनो आरएस की एक्स-शोरूम कीमत में भी 1 लाख की कमी की है.

ये भी पढ़ें:वित्त मंत्री आज करेंगी सचिवों और प्रमुख मंत्रालयों के वित्तीय सलाहकारों से मुलाकात

मॉडल अब 7,88,913 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत से शुरू होता है.

एमएसआई ने बलेनो आरएस को 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित 'हाई-परफॉर्मेंस' हैचबैक के रूप में तैनात किया था, जो स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक ऊर्जा देता है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details