नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एकल आधार पर 249.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.
इस दौरान कारोना वायरस महमारी की रोकथाम के लिए लगाये गये 'लॉकडाउन' के चलते उसकी बिक्री काफी घट गयी थी.
एमएसआई के वक्तव्य में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-2020 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,435.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था.
कंपनी ने कहा कि अप्रैल- जून 2020 तिमाही में उसकी कुल बिक्री 3,677.5 करोड़ रपये रही जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 18,735.2 करोड़ रुपये रही थी.
चालू वित्त वर्ष की इस पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 76,599 वाहनों की बिक्री की. इसमें से 67,027 वाहन घरेलू बाजार में बेचे गये जबकि 9,572 कारों का निर्यात किया गया. वहीं पिछले साल इसी तिमाही की यदि बात की जाये तो कंपनी ने कुल 4,02,594 वाहन बेचे थे.