दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मंदी का असर: मारुति ने लगातार छठें महीने जुलाई में भी घटाया उत्पादन

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसने जुलाई 2019 में 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया है. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,78,533 इकाइयों का उत्पादन किया था.

By

Published : Aug 8, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 2:47 PM IST

मंदी का असर: मारुति ने लगातार छठें महीने जुलाई में भी घटाया उत्पादन

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन उद्योग में जारी सुस्ती के मद्देनजर जुलाई महीने में उत्पादन में 25.15 प्रतिशत की कटौती की है. यह लगातार छठवां महीना है जब कंपनी ने उत्पादन घटाया है.

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसने जुलाई 2019 में 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया है. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,78,533 इकाइयों का उत्पादन किया था.

पिछले महीने 1,30,541 यात्री वाहनों का उत्पादन किया गया. जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 1,75,456 इकाइयों पर था. इस दौरान, 25.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-क्लब फैक्ट्री ने इस साल 10,000 स्थानीय विक्रेताओं को जोड़ने का रखा लक्ष्य

आल्टो, वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर समेत छोटी और कॉम्पैक्ट श्रेणी में जुलाई 2019 में उत्पादन 25 प्रतिशत घटकर 95,733 वाहनों पर रहा.

जिप्सी, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहन का उत्पादन 21.26 प्रतिशत घटकर 19,464 इकाइयों पर रहा.

इस दौरान, माध्यम आकार की सेडान सियाज का उत्पादन 7,115 इकाइयों से घटकर 3,497 इकाइयों पर आ गया. वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी घटकर 3,077 इकाइयों से 2,724 वाहनों पर आ गया.

Last Updated : Aug 8, 2019, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details