मुंबई: देश की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,34,885 कारों को बाजार से वापस मंगा लिया है. मारुति ने बताया कि उसने 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच निर्मित वैगनआर और 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच निर्मित बलेनो (पेट्रोल) को वापस मंगाया है.
बाजार हिस्सेदारी के आधार पर भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह वैगनआर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों के फ्यूल पंप में गड़बड़ी की वजह से रिकॉल करेगी. बलेनो और वैगनआर दोनों मॉडल के कुल 1,34,885 वाहन शामिल है.
ये भी पढ़ें-अगले छह महीने में एनपीए में जबरदस्त तेजी की आशंका: राजन