दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति ने एस-कॉस पेट्रोल की पेशकश की, कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू - मारुति सुजुकी

एस-क्रॉस अभी तक केवल डीजल इंजन में उपलब्ध था, अब 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक​ ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.

मारुति ने एस-कॉस पेट्रोल की पेशकश की, कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू
मारुति ने एस-कॉस पेट्रोल की पेशकश की, कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू

By

Published : Aug 5, 2020, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल इंजन संस्करण की पेशकश की है. इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये के बीच है.

एस-क्रॉस अभी तक केवल डीजल इंजन में उपलब्ध था, अब 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक​ ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.

एस-क्रॉस पेट्रोल के मैनुअल संस्करण की शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 10.83 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:बार-बार भूकंप के झटकों से होम इंश्योरेंस के लिए जागरुकता बढ़ी: सर्वे

एमएसआई के एमडी और सीईओ केनिची अयुकावा ने संवाददाताओं से कहा, "उन्नत स्मार्ट हाइब्रिट तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले नए एस-क्रॉस को पेश करने की मुझे खुशी है."

उन्होंने कहा कि कंपनी के शोध में पता चला है कि उपभोक्ता ऑटोमैटिक संस्करण को तरजीह दे रहे हैं, इसलिए नए एस-क्रॉस को भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details