दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति ने पेश की बीएस-6 मानक वाली ईको वैन

दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 3.8 लाख- 6.84 लाख रुपये की बीच होगी. देश के अन्य भागों में इसकी कीमत 3.9लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच होगी.

By

Published : Jan 17, 2020, 10:16 PM IST

business news, maruti suzuki, bs VI, multi-purpose van Eeco, कारोबार न्यूज, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी इंडिया, बीएस 6,  ईको वैन
मारुति ने पेश की बीएस-6 मानक वाली ईको वैन

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बहु-उद्देश्यीय वाहन ईको वैन का भारत चरण (बीएस)-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाला संस्करण पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की.

दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 3.8 लाख- 6.84 लाख रुपये की बीच होगी. देश के अन्य भागों में इसकी कीमत 3.9लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच होगी.

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, "बीएस-6 मानकों वाली ईको से स्वच्छ पर्यावरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी."

यह कंपनी का नौवां मॉडल है जिसे प्रदूषण नियंत्रण के नए मानकों वाले इंजन के साथ पेश किया गया है. पिछले साल ईको की बिक्री एक लाख इकाई से ऊपर रही. यह 2018 के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है.

ईको को मारुति ने जनवरी 2010 में पेश किया गया. इसकी अब तक कुल बिक्री 6.5 लाख इकाई के आंकड़े से ऊपर है.
ये भी पढ़ें:मदर डेयरी का फास्ट फूड रेस्तरां श्रृंखला में प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details