दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टॉप 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, बजाज फाइनेंस को फायदा - टॉप 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में बजाज फाइनेंस को जबरदस्त फायदा हुआ है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,63,538.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी हुई है.

market capitalization of top 8 companies increased
बाजार पूंजीकरण बढ़ने से निवेशकों को हुई खुशी

By

Published : Nov 15, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली : बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिला कर 1,90,571.55 करोड़ रुपये बढ़ा. इससे निवेशकों की सकारात्मक भावना का पता चलता है. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस को सर्वाधिक फायदा हुआ है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल समेत शेष आठ शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखी गई.

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण रहा सर्वाधिक

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक 35,878.56 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,538.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 34,077.46 करोड़ रुपये बढ़कर 7,54,025.75 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 31,989.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,761.38 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 30,142.34 करोड़ रुपये बढ़कर 3,35,771.38 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों को भी हुआ फायदा

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एमकैप 22,156.31 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,223.88 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 17,266.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,630.53 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 10,520.48 करोड़ रुपये बढ़कर 3,50,501.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में 8,540.12 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 4,82,783.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

पढ़ें:मुहूर्त कारोबार: सेंसेक्स, निफ्टी सर्वकालिक ऊंचाई पर

आरआईएल का पूंजीकरण घटा
इसके विपरीत, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 18,392.74 करोड़ रुपये घटकर 13,53,624.69 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण भी 14,090.21 करोड़ से कम होकर 10,02,149.38 करोड़ रुपये पर आ गया. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी हुई है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा. पिछले सप्ताह के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,744.92 अंक यानी 4.16 प्रतिशत की तेजी में रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details