नई दिल्ली :सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,48,542.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,514.69 अंक या 2.49 प्रतिशत नीचे आया. शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोतरी हुई. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 56,741.2 करोड़ रुपये घटकर 16,09,686.75 करोड़ रुपये पर आ गया.
HDFC बैंक के बाजार मूल्यांकन में 54,843.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,76,528.42 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 37,452.9 करोड़ रुपये घटकर 12,57,233.58 करोड़ रुपये रह गई. सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 27,678.78 करोड़ रुपये घटकर 7,01,731.59 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 27,545.09 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,03,013 करोड़ रुपये पर आ गया.
पढ़ें :केंद्र का राजकोषीय घाटा पहली छमाही में वार्षिक लक्ष्य का 35 प्रतिशत