नई दिल्ली : उपयोगी वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल में पेश स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल एक्सयूवी300 के लिये 13 हजार से अधिक बुकिंग की जा चुकी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14 फरवरी को पेश इस एसयूवी ने पहले ही महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी क्षेत्र में शीर्ष तीन मॉडलों में स्थान बना लिया है.
अभी देश में कुल एसयूवी की बिक्री में कॉम्पैक्ट एसयूवी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी के प्रमुख (बिक्री एवं विपणन, वाहन खंड) विजय राम नाकरा ने कहा, "कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी उच्च प्रतिस्पर्धी श्रेणी में हमें पहले महीने में ही 13 हजार से अधिक बुकिंग मिली है और हम शीर्ष तीन में पहुंच गये हैं."