नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने फोर्ड मोटर कंपनी (एफएमसी) की पूर्ण अनुषंगी इकाई फोर्ड इंडिया प्रा लि की बहुलांश हिस्सेदारी (51फीसदी शेयर) का करीब 657 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी और कुल मिला कर उसके कारोबार में 1400 करोड़ रुपये लगाएगी.
एफएमसी की इकाई भारत में अमेरिकी कंपनी के कारोबार को देखती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. नई इकाई भारत में फोर्ड ब्रांड के वाहनों के लिये बाजार का विकास करेगी और वाहनों का वितरण करेगी. संयुक्त उद्यम उच्च वृद्धि वाले उभरते बाजारों में महिंद्रा और फोर्ड कार दोनों की बिक्री करेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समझौते के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा अमेरिकी वाहन कंपनी की पूर्ण अनुषंगी अर्डर आटोमोटिव प्राइवेट लि. में 657 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.