नई दिल्ली:घरेलू प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शनिवार को कहा कि वह बाजार की मांग को समायोजित करने के लिए चालू तिमाही में 13 दिनों तक संयंत्रों का उत्पादन बंद कर देगी.
एमएंडएम ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी अपने ऑटोमोटिव और फार्म इक्विपमेंट सेक्टर प्लांट्स में 5-13 दिनों के बीच पहली तिमाही के दौरान कोई उत्पादन दिन नहीं देख रही है.
पिछले महीने, मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने गुड़गांव और मानेसर संयंत्रों में एक दिन के लिए उत्पादन बंद कर दिया था ताकि बढ़ती इन्वेंट्री के स्तर का प्रबंधन किया जा सके.