दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महिंद्रा की तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना

महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि ई-वाहन चलाने का जो लक्ष्य है वह हासिल किए जाने योग्य है और भारत में ई-वाहन का केंद्र बनने की क्षमता है. मैं भारत को ई-वाहन के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के लक्ष्य को हासिल होता हुआ देख सकता हूं.

महिंद्रा की तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना

By

Published : Aug 8, 2019, 1:26 PM IST

मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी नए इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला पेश करने की योजना है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 52.56 प्रतिशत गिरकर 894.11 करोड़ रुपये रह गया.

कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 73 वीं सालाना आम बैठक में कहा कि वाहन उद्योग में बड़ा बुनियादी बदलाव हो रहा है और यह उस बदलाव का लाभ उठाने का समय है.

ये भी पढ़ें-आरबीआई का नीतिगत निर्णय लीक से हटकर, निर्यातकों व उद्योग जगत ने किया स्वागत

महिंद्रा ने कहा कि ई-वाहन चलाने का जो लक्ष्य है वह हासिल किए जाने योग्य है और भारत में ई-वाहन का केंद्र बनने की क्षमता है. मैं भारत को ई-वाहन के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के लक्ष्य को हासिल होता हुआ देख सकता हूं.

उन्होंने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले तीन साल में कुल 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

तिमाही नतीजों पर कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि कंपनी के पास वेरिटो सेडान का पहले से ई-संस्करण है. वह अगले ढाई साल में कम से कम तीन और इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details