नई दिल्ली: भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने श्रीलंका में कोलंबो के पास एक वाहन असेंबली संयंत्र शुरू किया है. कंपनी ने श्रीलंका के अपने इस पहले संयंत्र के उद्घाटन की घोषणा शनिवार को की.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका में इस असेंबली संयंत्र को आइडल मोटर्स के साथ मिल कर शुरू किया गया है. संयंत्र ने आज अपना पहला वाहन तैयार किया. यह वाहन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) केयूवी100 है. अगले तीन साल में इस संयंत्र से कंपनी के विभिन्न ब्रांड के वाहन तैयार किये जाएंगे."
कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, "इस असेंबली संयंत्र का उद्घाटन श्रीलंका के बाजार में कदम बढ़ाने की राह में महिंद्रा के लिये एक मील का पत्थर है. श्रीलंका हमारे लिये महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार है और और हम अब स्थानीय जरूरतों के हिसाब से समय पर उत्पादों की आपूर्ति करने के लिये तैयार हैं."
ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स झेल रहा मंदी की मार, 16-17 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर की घोषणा
महिंद्रा आइडल लंका केयूवी100 को असेंबल करेगी. इसकी क्षमता सालाना पांच हजार वाहन तैयार करने की है. कंपनी बैटरी, टायर, सीट और एक्जॉस्ट स्थानीय स्तर पर तैयार करेगी. इस संयंत्र से अगले दो साल में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर पर 200 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है.