नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड मोटर कंपनी ने एक समझौता किया है. इसके तहत दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत और उभरते बाजारों के लिए मध्यम आकार की एसयूवी कार विकसित करेंगी. दोनों कंपनियों ने सितंबर, 2017 में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी.
यह नया करार दोनों कंपनियों के बीच की उसी भागीदारी को आगे बढ़ाने के क्रम में किया गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने बयान जारी कर कहा, "संयुक्त विकास के कई क्षेत्रों की पहचान के बाद दोनों कंपनियां एक ही उत्पाद मंच के जरिये एकसाथ काम करना जारी रखेंगी." उन्होंने कहा कि इससे उत्पाद के विकास की लागत कम होगी और दोनों कंपनियों का आर्थिक स्तर बढ़ेगा.
भारत में महिंद्रा और फोर्ड मिलकर विकसित करेंगी मध्यम आकार की एसयूवी - प्रबंध निदेशक पवन गोयनका
दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत और उभरते बाजारों के लिए मध्यम आकार की एसयूवी कार विकसित करेंगी. दोनों कंपनियों ने सितंबर, 2017 में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी.
भारत में महिंद्रा और फोर्ड मिलकर विकसित करेंगी मध्यम आकार की एसयूवी
ये भी पढ़ें-जेट एयरवेज के पांच बोइंग 777 लेने के लिए एयर इंडिया ने जताई इच्छा
फोर्ड के नये कारोबार मामलों, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक मामलों के अध्यक्ष जिम फर्ले ने कहा कि इस नये करार से ना सिर्फ महिंद्रा के साथ उसकी मौजूदा साझेदारी और मजबूत होगी बल्कि भारत जैसे महत्वपूर्ण उभरते बाजारों में उसकी प्रतिस्पर्धी क्षमता भी बढ़ेगी.