दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महिंद्रा ने टीयूवी300 का नया संस्करण उतारा, कीमत 8.38 लाख रुपये - महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा ने बयान में कहा कि 'बोल्ड न्यू टीयूवी 300' के डिजाइन में बदलाव किया गया है और पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एक्स आकार के मैटेलिक ग्रे व्हील कवर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

महिंद्रा टीयूवी 300

By

Published : May 3, 2019, 4:34 PM IST

नई दिल्ली : दिग्गज घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 'टीयूवी 300' का उन्नत संस्करण पेश किया. मुंबई में शोरूम में इसकी कीमत 8.38 लाख रुपये है.

महिंद्रा ने बयान में कहा कि 'बोल्ड न्यू टीयूवी 300' के डिजाइन में बदलाव किया गया है और पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एक्स आकार के मैटेलिक ग्रे व्हील कवर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

कंपनी ने कहा कि टीयूवी 300 के नये संस्करण में रिवर्स पार्किंग कैमरा, जीपीएस के साथ 17.8 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प और माइक्रो - हाइब्रिड तकनीक दी गयी है.

एमएंडएम के वाहन विभाग के बिक्री एवं विपणन प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, "एक लाख संतुष्ट ग्राहकों के साथ टीयूवी 300 ने खुद को कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में स्थापित किया है. मुझे भरोसा है कि इसका नया डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित करेगा."
ये भी पढ़ें : अमेजन का ग्रीष्मकालीन सेल शुक्रवार मध्यरात्रि से

ABOUT THE AUTHOR

...view details