दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जानिए! आखिर कौन है आईटीसी के चेयरमैन वाई सी देवेश्वर

आईटीसी ग्रुप के चेयमैन वाई.सी. देवेश्वर का शनिवार को 72 साल की उम्र में निधन हो गया. देवेश्वर भारतीय इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कॉर्पोरेट प्रमुखों में से एक थे, जिसमे से उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय आईटीसी में बिताया.

By

Published : May 11, 2019, 8:07 PM IST

जानिए ! आखिर कौन है आईटीसी के चेयरमैन वाई सी देवेश्वर

हैदराबाद: जाने माने उद्योगपति एवं आईटीसी कंपनी के चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर का निधन हो गया. शनिवार सुबह देवेश्वर ने गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली देवेश्वर को सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी को एफएमसीजी, हॉस्पिटलिटी, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनी बनाने का श्रेय दिया जाता है.

देवेश्वर के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी सहित उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्घांजलि दी.

देखें वीडियो.
आइये हम जानतें देवेश्वर के जीवन की कुछ बातें हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं
  • योगेश चंद्र देवेश्वर का जन्म 4 फरवरी 1947 को लाहौर शहर में हुआ था
  • उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक की डिग्री प्राप्त की
  • इसके बाद वे आगे की पढ़ाई पूरी करने हावर्ड बिजनेस स्कूल चले गए
  • देवेश्वर सन 1968 में इंडियन टोबैको कंपनी में एक ट्रेनी के तौर पर शामिल हुए
  • देवेश्वर 11 अप्रैल 1984 को बोर्ड ऑफ कंपनी के डायरेक्टर नियुक्त किए गए थे
  • इसके बाद 1 जनवरी 1996 को वह बोर्ड के चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव बनाए गए
  • इस बीच 1991 से लेकर 1994 तक वो एयर इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे
  • देवेश्वर आईटीसी के सबसे लंबे समय तक चेयरमैन रहने वाले व्यक्ति थे
  • इस पद उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक के लिए सेवा दी थी
  • साल 2017 में देवेश्वर गैर कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में आ गए थे
  • वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष भी थे
  • देश की अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए देवेश्वर को भारत सरकार ने साल 2011 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था
  • 2012 में देवेश्वर बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर बने
  • इससे पहले 2006 में उन्हें बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के सम्मान से भी नवाजा गया
  • साल 2012 केंद्र सरकार ने देवेश्वर को भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड में डायरेक्टर बनाया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details