नई दिल्ली : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने कहा कि उसने अपनी प्रवर्तक LIC को 2,335.5 करोड़ रुपये से अधिक के 4.5 करोड़ से अधिक तरजीही शेयर आवंटित किए हैं. आवास वित्त कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को तरजीही आधार पर 4,54,00,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.
एलआईसी ने 2,335.51 करोड़ रुपये में ये शेयर हासिल किए हैं. ये आवंटन आठ सितंबर 2021 को 514.43 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ. शेयर बाजार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मूल्य 418.50 रुपये पर स्थिर बंद हुआ.