दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने LIC को तरजीही शेयर जारी कर ₹ 2,335 करोड़ जुटाए - शेयर मूल्य

एलआईसी ने 2,335.51 करोड़ रुपये में ये शेयर हासिल किए हैं. ये आवंटन आठ सितंबर 2021 को 514.43 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ. शेयर बाजार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मूल्य 418.50 रुपये पर स्थिर बंद हुआ.

LIC
LIC

By

Published : Sep 9, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने कहा कि उसने अपनी प्रवर्तक LIC को 2,335.5 करोड़ रुपये से अधिक के 4.5 करोड़ से अधिक तरजीही शेयर आवंटित किए हैं. आवास वित्त कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को तरजीही आधार पर 4,54,00,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.

एलआईसी ने 2,335.51 करोड़ रुपये में ये शेयर हासिल किए हैं. ये आवंटन आठ सितंबर 2021 को 514.43 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ. शेयर बाजार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मूल्य 418.50 रुपये पर स्थिर बंद हुआ.

पढ़ें :RBI को 9.5 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान हासिल होने की उम्मीद: दास

बता दें कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन बाजार के विस्तार के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस करार के बाद पोस्ट ऑफिस बैंक के 4.5 करोड़ कस्टमर्स अब LIC हाउसिंग फाइनेंस को मिल जाएंगे, जहां कंपनी अपने लिए नए बाजार और होम लोन के नए कस्टमर्स की तलाश करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details