सियोल: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने दूसरे 5जी फोन की झलक पेश खरते हुए एक वीडियो जारी की है, जिसमें अलग किए जा सकने वाले दो स्क्रीन्स हैं, जिसे अगले महीने लांच किया जाएगा. एलजी ने इस स्मार्टफोन को थिनक्यू वी 50 को लांच करने के चार महीने बाद 6 सितंबर को बर्लिन में आईएफए में लांच करने की योजना बनाई है. आईएफए यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो है.
समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने 15 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक 'ड्युअल द बेटर' है. इसमें दो स्क्रीन का स्मार्टफोन दिखाया गया है.