दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लेनोवो कार्मे स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च - स्मार्टवॉच

लेनोवो ने शनिवार को 3,499 रुपये की कीमत वाली अपनी कार्मे स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की. यह डिवाइस 15 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगा.

लेनोवो कार्मे स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

By

Published : Sep 14, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: चीन की दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने शनिवार को 3,499 रुपये की कीमत वाली अपनी कार्मे (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की. यह डिवाइस 15 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगा.

यह 1.3-इंच आईपीएस कलरफुल डिस्प्ले 2.5डी कव्र्ड सरफेस डिजाइन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-जीएसटी: नये डीलरों के लिये जनवरी 2020 से आधार सत्यापन अनिवार्य

स्मार्टवॉच में 24 हॉव्र्स हार्ट रेट मॉनिटर है और यह सोने और कार्य करने को भी ट्रैक करता है. एक बार चार्ज करने के बाद यह डिवाइस सात दिनों तक चल सकता है.

वॉच में आठ स्पोर्ट मोड हैं, जिसमें स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, स्वीमिंग, वॉकिंग, रनिंग और साइकिलिंग आदि शामिल हैं.

यह दो कलर ब्लैक और ग्रीन में मिलेगा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details