नई दिल्ली: चीन की दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने शनिवार को 3,499 रुपये की कीमत वाली अपनी कार्मे (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की. यह डिवाइस 15 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगा.
यह 1.3-इंच आईपीएस कलरफुल डिस्प्ले 2.5डी कव्र्ड सरफेस डिजाइन के साथ आता है.
ये भी पढ़ें-जीएसटी: नये डीलरों के लिये जनवरी 2020 से आधार सत्यापन अनिवार्य