दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जेट एयरवेज की 75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित - भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए कर्जदाता कंपनी के संकट का समाधान करने के लिए एक समाधान योजना बनाने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही, कंपनी के नियंत्रण व प्रबंधन में किए गए बदलाव में भी शामिल हैं.

जेट एयरवेज की 75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित

By

Published : Apr 8, 2019, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: कर्ज तले दबी विमान सेवा प्रदाता कंपनी जेट एयरवेज के कर्जदाताओं ने सोमवार को कंपनी की बिक्री के लिए बोली (एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट) आमंत्रित की. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी दस्तावेज के अनुसार, कंपनी की 31.2 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की गई है.

दस्तावेज में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए कर्जदाता कंपनी के संकट का समाधान करने के लिए एक समाधान योजना बनाने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही, कंपनी के नियंत्रण व प्रबंधन में किए गए बदलाव में भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-स्टेट बैंक ने संकट में फंसी जेट एयरवेज के लिए बोली मांगी

एसबीआई कर्जदाताओं के समूह में अग्रणी है. बोली का मकसद कंपनी के बारे में सूचना प्रदान करना है, ताकि इसमें रुचि रखने वाले पक्ष अपनी बोली लगाने से पहले प्रस्ताव के बारे में समीक्षा कर सकें. निविदा सौंपने की अवधि 10 अप्रैल तक निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details