मुंबई : भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (French luxury fashion house Chanel) ने लंदन में अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (Global Chief Executive) नियुक्त किया है. शनैल फैशन की बड़ी कंपनी है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी.
उल्लेखनीय है कि लीना ने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित होली क्रॉस कॉन्वेंट हाई स्कूल में पूरी की है. इसके बाद उन्होंने सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वह जमशेदपुर चली गईं. यहां के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से उन्होंने एमबीए किया. वह एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.
पढ़ें :भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने Twitter के नए CEO, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा