सियोल: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही का निधन हो गया है. वह 78 वर्ष के थे. ली लंबे समय से बीमार थे. उन्हें सैमसंग को एक छोटी टेलीविजन कंपनी से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज ब्रांड बनाने का श्रेय जाता है.
सैमसंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ली का निधन रविवार को हुआ. उस समय उनके पुत्र ली जेई-योंग और परिवार के अन्य सदस्य उनके पास थे. ली को मई, 2014 में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद से वह अस्पताल में ही थे. उनकी अनुपस्थिति में उनके पुत्र योंग ने दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग का कामकाज देखा.
ये भी पढ़ें-तेलंगाना सरकार हैदराबाद में 35 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी प्याज
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "सैमसंग में हम सभी ली को भूल नहीं पाएंगे. हमने उनके साथ जो यात्रा साझा की है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं."