नई दिल्ली:घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन लावा जेड62 लांच किया, जिसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है.
इस फोन में 6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और 3,380 एमएएच की बैटरी लगी है.
नई दिल्ली:घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन लावा जेड62 लांच किया, जिसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है.
इस फोन में 6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और 3,380 एमएएच की बैटरी लगी है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस डिवाइस में एक समर्पित गूगल असिस्टेंट 'की' है, जिससे यूजर्स एक बटन के क्लिक से वॉयस कमांड देकर बहुत सारे एप्स और फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं."
जहां तक कैमरे का सवाल है तो इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाईफाई, जीपीएस और सेंसर्स में एक्सेरेलोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है.
ये भी पढ़ें:अब फेसबुक एड ब्रेक्स मराठी, पंजाबी, कन्नड़, तेलुगू में भी