दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लम्बोर्गिनी ने ह्यूराकन इवो स्पाइर उतारी, कीमत 4.10 करोड़ रुपये - लम्बोर्गिनी

नयी पेशकश के साथ कंपनी को इस खंड में अपनी अग्रणी बाजार स्थिति के विस्तार की उम्मीद है. कंपनी ने शहर में अपनी नयी डीलरशिप भी खोली है. घरेलू सुपर लग्जरी कार बाजार करीब 300 इकाई सालाना का है.

लम्बोर्गिनी ने ह्यूराकन इवो स्पाइर उतारी, कीमत 4.10 करोड़ रुपये

By

Published : Oct 10, 2019, 9:37 PM IST

मुंबई: इटली की सुपर लग्जरी कार कंपनी लम्बोर्गिनी ने बृहस्पतिवार को अपनी नयी कार ह्यूराकन इवो स्पाइडर को बाजार में उतार दिया है. वाहन बाजार में सुस्ती के बावजूद लम्बोर्गिनी को देश में अपनी कारों की बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. इस नयी कार की कीमत 4.10 करोड़ रुपये है.

नयी पेशकश के साथ कंपनी को इस खंड में अपनी अग्रणी बाजार स्थिति के विस्तार की उम्मीद है. कंपनी ने शहर में अपनी नयी डीलरशिप भी खोली है. घरेलू सुपर लग्जरी कार बाजार करीब 300 इकाई सालाना का है.

2019 में लगातार दूसरे साल इसके स्थिर रहने की संभावना है. इसके बावजूद लम्बोर्गिनी को भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:किआ मोटर्स ने सितंबर में 7,554 इकाई वाहनों की बिक्री की

लम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने उद्योग के समक्ष संकट के लिए नकारात्मक धारणा और ऊंचे कराधान के साथ सरकार की असंगत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. अग्रवाल ने कहा कि लम्बोर्गिनी की वृद्धि इस सुस्ती से प्रभावित नहीं हुई है.

कंपनी को इस साल अपनी बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. अग्रवाल ने कहा कि इस साल हम बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले साल हमने 45 कारें बेची थीं। इस साल हमें 60 कारों की बिक्री की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details