दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लैम्बॉर्गिनी ने भारत में ह्यूराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर उतारी, दाम 3.54 करोड़ रुपये - हुराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर

लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल में वी10 इंजन लगा है, जो 610 एचपी की शक्ति देता है. यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.5 सेकेंड में पकड़ सकता है. इसकी अधिकतम गति सीमा 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

लैम्बॉर्गिनी ने भारत में ह्यूराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर उतारी, दाम 3.54 करोड़ रुपये
लैम्बॉर्गिनी ने भारत में ह्यूराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर उतारी, दाम 3.54 करोड़ रुपये

By

Published : Jun 8, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:32 PM IST

नई दिल्ली : इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में ह्यूराकन ईवीओ (Huracan EVO) रियल व्हील ड्राइव स्पाइडर पेश की. इसकी शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है.

लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) इंडिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल में वी10 इंजन लगा है, जो 610 एचपी की शक्ति देता है. यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.5 सेकेंड में पकड़ सकता है. इसकी अधिकतम गति सीमा 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

लैम्बॉर्गिनी के क्षेत्रीय निदेशक एशिया-प्रशांत फ्रांसिस्को स्कारडाओनी ने कहा कि यह मॉडल भारत के सुपर स्पोर्ट्स कार बाजार में एक नई जान डालेगा.

ये भी पढ़ें :कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए अच्छी खबर, बैंकों में मिलेगा अधिक ब्याज

लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीति बाजारों में से है. हम अपने ग्राहकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए यहां लगातार निवेश कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details