दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एलएंडटी ने श्रीलंका में जलापूर्ति परियोजना का ठेका हासिल किया - बिजनेस न्यूज

एलएंडटी ने बयान में कहा है कि उसकी विनिर्माण इकाई को श्रीलंका में जलापूर्ति एवं वितरण का (उल्लेखनीय) ठेका दिया गया है. कंपनी की परियोजना वर्गीकरण के अनुसार यह ठेका 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का है.

एलएंडटी ने श्रीलंका में जलापूर्ति परियोजना का ठेका हासिल किया

By

Published : Jun 19, 2019, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख कंपनी लार्सन एवं टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसने श्रीलंका में जलापूर्ति परियोजना का ठेका हासिल किया है.

कंपनी की परियोजना वर्गीकरण के अनुसार यह ठेका 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का है.

ये भी पढ़ें-जनवरी 2020 के बाद विंडोज-7 को अपडेट नहीं करेगी माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज-10 इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

एलएंडटी ने बयान में कहा है कि उसकी विनिर्माण इकाई को श्रीलंका में जलापूर्ति एवं वितरण का (उल्लेखनीय) ठेका दिया गया है.

उसने कहा है कि कंपनी को श्रीलंका के कैंडी जिले में कुंडासाले हरागमा जलापूर्ति परियोजना को क्रियान्वित करने का ठेका राष्ट्रीय जल आपूर्ति एवं जल निकासी बोर्ड की ओर से मिला है.

इस परियोजना को एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ सिलोन की ओर से वित्त पोषण उपलब्ध कराया जाएगा. इसका लक्ष्य करीब 3.3 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details