दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोटक महिंद्रा बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2,407.25 करोड़ रुपये रहा - NPA

शेयर बाजार को उपलब्ध कराई जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,829.08 करोड़ रुपये थी.

कोटक महिंद्रा बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2,407.25 करोड़ रुपये रहा

By

Published : Oct 22, 2019, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 2,407.25 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,747.37 करोड़ रुपये था.

शेयर बाजार को उपलब्ध कराई जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,829.08 करोड़ रुपये थी.

इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 8,418.75 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,285.46 करोड़ रुपये थी. समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित अस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.17 प्रतिशत रही.

ये भी पढ़ें -गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, इंफोसिस का शेयर 17 प्रतिशत गिरा

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.91 प्रतिशत था. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए इस अवधि में 0.82 प्रतिशत रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.73 प्रतिशत था.

मूल्य के हिसाब से समीक्षावधि में बैंक का सकल एनपीए 5,475.48 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए 2,031.59 करोड़ रुपये रहा. एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षावधि में 51 प्रतिशत बढ़कर 1,724 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,142 करोड़ रुपये था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details