दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मजूमदार शॉ जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 20 प्रेरणादायक लोगों में शामिल - मेडिसिन मेकर पावर लिस्ट-2020

बेंगलुरु मुख्यालय वाली जैव फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने बयान में कहा कि मजूमदार-शॉ को एक उद्यमी और नवोन्मेषी कारोबारी दिग्गज के रूप में इस सूची में स्थान दिया गया है.

मजूमदार शॉ जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 20 प्रेरणादायक लोगों में शामिल
मजूमदार शॉ जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 20 प्रेरणादायक लोगों में शामिल

By

Published : Apr 27, 2020, 11:22 PM IST

बेंगलुरु: बायोकॉन लि. की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ को 'मेडिसिन मेकर पावर लिस्ट-2020' में जैवऔषधि क्षेत्र के 20 प्रेरणादायक लोगों की सूची में शामिल किया गया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बेंगलुरु मुख्यालय वाली जैव फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने बयान में कहा कि मजूमदार-शॉ को एक उद्यमी और नवोन्मेषी कारोबारी दिग्गज के रूप में इस सूची में स्थान दिया गया है.

मेडिसिन मेकर पावर लिस्ट-2020 में लघु अणु, जैव औषधि और एडवांस मेडिसिन क्षेत्र में नवोन्मेष करने वाले 60 शानदार 'मस्तिष्क' की उपलब्धियों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:अमेजन इंडिया ने रेलवे के साथ साझेदारी की, लॉकडाउन के बीच तेजी से होगी आपूर्ति

मजूमदार-शॉ 2015 से लगातार छठी बार इस सूची में शामिल हुई हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details