नई दिल्ली :दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किया ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में अपना नाम आधिकारिक रूप से बदलकर किया इंडिया कर दिया है. पहले कंपनी भारत में किया मोटर्स के नाम से काम कर रही थी.
कंपनी के नाम में बदलाव उसकी नयी ब्रैंड पहचान बनाने की कवायद का हिस्सा है. किया के अनुसार यह बदलाव यह दर्शाता है कि वह एक ऐसी कार कंपनी है जो केवल वाहनों में निवेश नहीं करती, केवल उनका उत्पादन नहीं करती बल्कि बहुत सारे टिकाऊ मोबिलिटी सोल्यूशंस प्रदान करती है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रैंड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अपने पुराने नाम से 'मोटर्स' शब्द हटा दिया और अब वह किया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कॉरपोरेट पहचान के तहत काम करेगी.