दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

किआ मोटर्स ने सितंबर में 7,554 इकाई वाहनों की बिक्री की - सेल्टोस

कंपनी ने एक बयान में कहा कि किआ मोटर्स, ने 22 अगस्त को सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. उसने अगस्त- सितंबर में 13,990 इकाइयों की बिक्री की है.

किआ मोटर्स ने सितंबर में 7,554 इकाई वाहनों की बिक्री की

By

Published : Oct 10, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: किआ मोटर्स इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने सितंबर में घरेलू बाजार में अपने एसयूवी सेल्टोस की 7,554 इकाई की बिक्री की, जबकि इसकी बुकिंग 50,000 इकाई की संख्या को पार कर गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि किआ मोटर्स, ने 22 अगस्त को सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. उसने अगस्त- सितंबर में 13,990 इकाइयों की बिक्री की है.

किआ मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि किआ मोटर्स ने गुरुवार को गुरुग्राम में भारत में अपना पहला ब्रांड अनुभव केंद्र, बीट 360 को खोला है और उसकी भारत के अन्य मेट्रो केन्द्रों में इसी तरह के अन्य अनुभव केंद्र खोलने की योजना है.

किआ मोटर्स का ब्रांड अनुभव केंद्र

किआ मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ कुखयुन शिम ने कहा, "उपभोक्ता किआ मोटर्स इंडिया के लिए प्राथमिक ध्यान बिन्दु रहे हैं और शुरुआत से ही हमने उनके साथ जुड़ने का लक्ष्य रखा है."

ये भी पढ़ें:एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग ने बांड जारी कर जुटाए 7,000 करोड़ रुपये

बयान में कहा गया है कि 5,280 वर्ग फुट में फैला, केंद्र किआ की विकासयात्रा को दिखाता है और ग्राहकों को ब्रांड, उत्पादों और कंपनी के दर्शन को समझने में मदद करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details