नई दिल्ली: किआ मोटर्स इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने सितंबर में घरेलू बाजार में अपने एसयूवी सेल्टोस की 7,554 इकाई की बिक्री की, जबकि इसकी बुकिंग 50,000 इकाई की संख्या को पार कर गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि किआ मोटर्स, ने 22 अगस्त को सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. उसने अगस्त- सितंबर में 13,990 इकाइयों की बिक्री की है.
किआ मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि किआ मोटर्स ने गुरुवार को गुरुग्राम में भारत में अपना पहला ब्रांड अनुभव केंद्र, बीट 360 को खोला है और उसकी भारत के अन्य मेट्रो केन्द्रों में इसी तरह के अन्य अनुभव केंद्र खोलने की योजना है.