दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सैफायर फूड्स ने तय की IPO की कीमत - IPO की कीमत

IPO पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी.

IPO की कीमत
IPO की कीमत

By

Published : Nov 2, 2021, 12:06 PM IST

नई दिल्ली : केएफसी और पिज्जा हट रेस्तरां चलाने वाली सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के तहत कीमत का दायरा 1,120-1,180 रुपये प्रति शेयर तय किया है. IPO का कुल आकार 2,073 करोड़ रुपये है. यह नौ नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद हो जाएगा.

IPO पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी. सैफायर फूड्स को समारा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, सीएक्स पार्टनर्स और एडलवाइस जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है.

पढ़ें :पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 2,080-2,150 रुपये तय

सैफायर फूड्स के 31 मार्च 2021 तक भारत और मालदीव में 204 केएफसी रेस्तरां और भारत, श्रीलंका और मालदीव में 231 पिज्जा हट रेस्तरां थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details