नई दिल्ली: आभूषण खुदरा कंपनी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए सोमवार को सेबी में दस्तावेज जमा कराए. कंपनी की योजना 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को सौंपे गए आवदेन दस्तावेज के अनुसार कंपनी 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं 750 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखेगी.
कंपनी के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमण कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करते हुए 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगे. वहीं 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी.