दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कल्याण ज्वैलर्स की 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना - भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को सौंपे गए आवदेन दस्तावेज के अनुसार कंपनी 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं 750 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखेगी.

कल्याण ज्वैलर्स की 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना
कल्याण ज्वैलर्स की 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना

By

Published : Aug 24, 2020, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: आभूषण खुदरा कंपनी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए सोमवार को सेबी में दस्तावेज जमा कराए. कंपनी की योजना 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है.

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को सौंपे गए आवदेन दस्तावेज के अनुसार कंपनी 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं 750 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखेगी.

कंपनी के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमण कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करते हुए 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगे. वहीं 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी.

ये भी पढ़ें:अडाणी समूह खरीद सकता है मुंबई हवाईअड्डे की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी

इस साल जून के अंत तक कंपनी के देशभर के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 107 शोरूम रहे. इसके अलावा कंपनी के 30 शोरूम पश्चिम एशियाई देशों में भी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details