दिल्ली

delhi

जेएलआर की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत बढ़कर 37,945 इकाइयों पर

By

Published : Aug 12, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:36 PM IST

जगुआर की बिक्री में सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत और लैंडरोवर की बिक्री में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.

जेएलआर की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत बढ़कर 37,945 इकाइयों पर

नई दिल्ली:कंपनी टाटा मोटर्स समूह की कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,945 इकाई रही. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि जुलाई में जैगुआर ब्रांड के वाहनों की बिक्री 11,386 इकाइयों की और लैंड रोवर ब्रांड के 26,559 वाहनों की रही.

जगुआर की बिक्री में सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत और लैंडरोवर की बिक्री में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.

जेएलआर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी फेलिक्स ब्रॉटिगम ने कहा, "ब्रिटेन में जुलाई में अच्छी खुदरा बिक्री हुई। वहां हमने पूरे कार उद्योग के औसत से अच्छा प्रदर्शन किया. इसी तरह अमेरिका में इस बार जुलाई माह की उसकी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हुई."

ये भी पढ़ें:मंदी की मार: ट्रांसपोर्टरों के संगठन ने कहा, कारोबारी नहीं खरीद रहे नये ट्रक

उन्होंने कहा कि चीन में बिक्री पिछले साल जुलाई की तुलना में उल्लेखनीय रूप से बेहतर रही.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details