मुंबई :लग्जरी वाहन निर्माता जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने मंगलवार को भारत में लग्जरी परफॉर्मेंस एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर (Range Rover Sport SVR) को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपये है. एसयूवी 5.0 आई सुपरचाज्र्ड वी8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 423 किलोवाट की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है और साथ ही साथ सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
कंपनी ने कहा कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर अब तक की सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली और गतिशील लैंड रोवर है.
यह लग्जरी परफॉर्मेंस एसयूवी यूके के कोवेंट्री शहर में तैयार की गई है.