नई दिल्ली :जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफ-पेस (F-PACE) एसयूवी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है.
नई एफ-पेस एसयूवी (F-PACE SUV) पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह गाड़ी 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 184 केडब्ल्यू की शक्ति प्रदान करती है, जबकि 2-लीटर डीजल इंजन से अधिकतम 150 केडब्ल्यू की शक्ति मिलती है.
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, नई जगुआर एफ-पेस अपनी खूबसूरती और सहूलियत के लिहाज से एक नया मानक स्थापित करती है. अपने बेहतर रूप में यह गाड़ी मौजूदा और नए ग्राहकों को आकर्षित करेगी.
पढ़ें :-लैम्बॉर्गिनी ने भारत में ह्यूराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर उतारी, दाम 3.54 करोड़ रुपये
यह मॉडल विभिन्न विशेषताओं के साथ आता है जैसे एक नया 28.95 सेमी कर्वड ग्लास, एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 3-डी सराउंड कैमरा. इसमें मेरिडियन ऑडियो सिस्टम भी है. भारत में जगुआर की एक्सई (46.64 लाख रुपये से शुरू), एक्सएफ (55.67 लाख रुपये से शुरू), आई-पेस (1.05 करोड़ रुपये से शुरू) और एफ-टाइप (97.97 लाख रुपये से शुरू) गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं.
देश के 24 शहरों में जेएलआर की डीलरशिप हैं.