दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेंज रोवर वेलर के देश में तैयार संस्करण की बिक्री शुरू - Petrol

वेलर का आर डायनमिक - एस संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में मौजूद है. आर डायनिक - एस की पूरी तरह से तैयार इकाई (सीबीयू) के मुकाबले घरेलू स्तर पर विनिर्मित मॉडल 15 से 20 प्रतिशत सस्ता है.

रेंज रोवर वेलर के देश में तैयार संस्करण की बिक्री शुरू

By

Published : May 7, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने घरेलू स्तर पर बनी रेंज रोवर वेलर की बिक्री शुरू की है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72.47 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वेलर का आर डायनमिक - एस संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में मौजूद है. आर डायनिक - एस की पूरी तरह से तैयार इकाई (सीबीयू) के मुकाबले घरेलू स्तर पर विनिर्मित मॉडल 15 से 20 प्रतिशत सस्ता है.

ये भी पढ़ें-नोकिया 4.2 भारत में लांच, कीमत 10,990 रुपये

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा

"रेंज रोवर वेलर को 2018 में पेश होने के साथ ही देशभर के ग्राहकों से अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली है. स्थानीय स्तर पर तैयार रेंज रोवर वेलर के पेश होने से हम इस बेहतर उत्पाद को आकर्षक और पहले से किफायती कीमत पर पेश कर रहे हैं."

जेएलआर इंडिया ने बयान में कहा कि वेलर का स्थानीय स्तर पर विनिर्माण शुरू होने से कंपनी को भारतीय लग्जरी एसयूवी श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details