दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जियो 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी: ट्राई - रिलायंस जियो

नवंबर में वोडाफोन आइडिया के मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 33.62 करोड़ और भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.73 करोड़ रही. देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर में 2.4 प्रतिशत घटकर 117.58 करोड़ रही, जो कि अक्टूबर में 120.48 करोड़ थी.

business news, jio, reliance jio, telecom player, vodafone idea, कारोबार न्यूज, जियो, रिलायंस जियो, दूरसंचार कंपनी
जियो 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी: ट्राई

By

Published : Jan 16, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है. नवंबर में उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.9 करोड़ रही. दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

नवंबर में वोडाफोन आइडिया के मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 33.62 करोड़ और भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.73 करोड़ रही. देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर में 2.4 प्रतिशत घटकर 117.58 करोड़ रही, जो कि अक्टूबर में 120.48 करोड़ थी.

मोबाइल ग्राहकों की संख्या भी इस महीने 2.43 प्रतिशत घटकर 115.43 करोड़ रही. अक्टूबर में यह आंकड़ा 118.34 करोड़ था.

नवंबर महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा 3.6 करोड़ घटी है. इस दौरान, रिलांयस जियो ने 56 लाख नए ग्राहक, भारती एयरटेल ने 16.59 लाख ग्राहक और बीएसएनएल ने 3.41 लाख ग्राहक जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें:व्यापारियों के लिए व्यक्तिगत ई-स्टोर बना रहे हैं, राष्ट्रीय स्तर पर जल्द लाएंगे: कैट

ABOUT THE AUTHOR

...view details