दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डाउनलोड स्पीड में जियो फिर से पहले नंबर पर, एयरटेल और वीआई ने अक्टूबर में कम किया अंतर

ट्राई द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक जियो की डाटा डाउनलोड स्पीड में पहले नंबर पर है. लेकिन एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने जियो के साथ अपने अंतर को कम किया है.

jio
jio

By

Published : Nov 17, 2021, 10:17 PM IST

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो ने अक्टूबर में 4जी सेवा प्रदाताओं के बीच उच्चतम औसत डाटा डाउनलोड स्पीड 21.9 मेगाबाइट प्रति सेकेंड के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. हालांकि भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क लगातार डेटा डाउनलोड स्पीड में वृद्धि दर्ज कर रहे हैं, जिसके कारण जियो नेटवर्क के साथ उसका अंतर कम हो गया है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है.

4जी डेटा डाउनलोड स्पीड में मामूली गिरावट के बाद अक्टूबर में जियो ने जून में दर्ज की गई 21.9 एमबीपीएस की गति के स्तर को फिर से हासिल कर लिया. जबकि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने डेटा डाउनलोड स्पीड में लगभग ढाई गुना वृद्धि दर्ज किया.

ये पढ़ें: भारती एयरटेल को झटका, SC ने 923 करोड़ का GST रिफंड पर लगाई रोक

एयरटेल की 4जी डेटा डाउनलोड गति अक्टूबर में बढ़कर 13.2 एमबीपीएस हो गई जो जून में 5 एमबीपीएस थी और वीआईएल की 4जी स्पीड पांच महीनों के दौरान 6.5 एमबीपीएस से बढ़कर 15.6 एमबीपीएस हो गई.

वीआईएल ने अक्टूबर में 4G डेटा अपलोड स्पीड के मामले में अपना अग्रिम स्थान बनाए रखा. कंपनी ने 7.6 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की गई है. जो पिछले पांच महीनों में सबसे ज्यादा है.

इसी तरह एयरटेल और जियो ने भी अक्टूबर में अपनी पांच महीने की उच्चतम क्रमश: 5.2 एमबीपीएस और 6.4 एमबीपीएस 4जी डेटा अपलोड स्पीड दर्ज की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details