नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो को 2019-20 की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 990 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 45.40 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 681 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 33.70 प्रतिशत बढ़कर 12,354 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, "जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 35 करोड़ के पार हो गयी है. हम अभी भी विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी बने हुए हैं. हम अभी भी हर महीने एक करोड़ से अधिक नये उपभोक्ता जोड़ रहे हैं."
ये भी पढ़ें:अगस्त में जियो के ग्राहकों की संख्या 84 लाख से अधिक बढ़ी: ट्राई
कंपनी को आलोच्य तिमाही के दौरान प्रति उपभोक्ता 120 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. यह पिछली तिमाही के मुकाबले दो रुपये कम रहा.